India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot)अब जयपुर से रवाना होने के बाद दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं। बता दें कि सचिन पायलट ने लोगों से कहा की ये यात्रा किसी के खिलाफ नहीं ‘जन संघर्ष यात्रा’ भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने बगरु की सभा में यह भी बताया कि जन संघर्ष यात्रा भांकरोटा, जयपुर – अजमेर हाइवे पर एक जन सभा के माध्यम से समाप्त होगा। लेकिन जब सचिन पायलट ने कहा कि मौसम बदल रहा और हम मंजिल तक पहुंचेंगे। इस दौरान वहां पर बारिश भी होने लगी। पायलट ने कहा जिन बातों को लेकर हम यात्रा शुरू किये थे उसमें जनता हमारे साथ है। हम दुगनी ताकत के साथ जयपुर में प्रवेश करेंगे।
इस पूरे पांच दिन की यात्रा में कुल 125 किमी का सफर सचिन पायलट ने तय किया है। इसके साथ युवाओं की बड़ी फ़ौज भी चली है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र हैं। सचिन पायलट ने अपनी इस यात्रा में युवाओं को साधा है। उनके लिए पेपर लीक के खिलाफ बोलते रहना और रोजगार के मुद्दे पर डटे रहने की बात कही है। पायलट के साथ पांच दिन तक चलने वाले युवाओं ने सोशल मीडिया पर इस यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं भी की है। इस दौरान सचिन ने मुद्दों पर ही फोकस किया है। भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे मसलों को ही फोकस किया है।