India News (इंडिया न्यूज़)Sachin Pilot’s Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार, 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकाली। जिसका आज दूसरा दिन है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट यह जन संघर्ष यात्रा शुक्रवार, 12 मई को दूसरे दिन अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के पास से शुरू हुई।
राजस्थान के “महासमर” का महाकुंभ. @INCIndia @kharge @SachinPilot @ashokgehlot51 pic.twitter.com/vqghJZGmfv
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 11, 2023
सचिन पायलट ने शुक्रवार, 12 मई की सुबह किशनगढ़ टोलप्लाजा से जन संघर्ष यात्रा को आगे बढ़ाया और किशनगढ़ शहर पहुंचे जहां उन्होंने एक बस की छत से अपने समर्थकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा,’“हाल ही में, एक राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। इतिहास में पहली बार आरपीएससी के किसी सदस्य को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूरे ‘सिस्टम’ (व्यवस्था) को बदलने की जरूरत है। मेरा संघर्ष जनता के लिए है।’
नए जोश, उत्साह और उमंग के साथ जनसंघर्ष यात्रा आज दूसरे दिन का सफर तय करने के लिए निकल पड़ी है। pic.twitter.com/asLfeJgD5f
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 12, 2023
सड़क पर बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया जहां लोग उनकी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और फूल बरसा रहे थे।
जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ pic.twitter.com/5qnPCpDDTX
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 11, 2023
आपको बता दें कि पायलट ने पांच दिन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्पतिवार को अजमेर से की। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इतनी घमासान के चलते कांग्रेस यहां अपनी सरकार रिपीट करने की उम्मीद कर रही है।
शुक्रवार यानी 12 मई को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठक लेंगे जिसमें भी इस मुद्दे के उठने की उम्मीद है।
Day 2, Jansangharsh Yatra begins from Kishangarh. pic.twitter.com/kQFxcx98bp
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 12, 2023