इंडिया न्यूज़, अजमेर। Sachin Pilot In Ajmer : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर महंगाई और निजीकरण को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले काले कानून बनाए, फिर उन्हें वापिस लिया, जीएसटी लगाया और आर्थिक मंदी के बीच देश की संपत्ति का निजीकरण कर देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है। आर्थिक दृष्टिकोण से केंद्र सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है और महंगाई को रोकने के लिए महंगाई का नाम नहीं लेती। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर राजस्थान में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएंगे। (Sachin Pilot In Ajmer)
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) शुक्रवार को अजमेर जाने के दौरान कई स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान या देश का कोई भी हिस्सा हो, जहां भी कोई हिंसा होती है, या कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है। उसकी निष्पक्ष जांच होने के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए। देश तभी आगे बढ़ेगा जब अमन चैन शांति बनी रहे और अगर कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन है, जिसने अशांति फैलाने की कोशिश की हो, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि करौली शांतिप्रिय जिला है। इस तरह की घटना होना दुखद है और इस घटना में जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। (Sachin Pilot In Ajmer)
राजस्थान सरकार की ओर से कई जिलों में लगाई गई धारा-144 पर विपक्ष द्वारा हमला करने के सवाल पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि प्रहार तो हमें महंगाई पर करना चाहिए, प्रहार हमें करना चाहिए ऐसी हिंसा करने वाले लोगों पर। ऐसी हिंसक वारदातों को जो पोषित करती है उस सोच पर प्रहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत चुकाने को तैयार है, समाज और देश को एकजुट रखने के लिए। (Sachin Pilot In Ajmer)
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आरोप लगाया कि महंगाई को रोकने के लिए दुर्भाग्यवश केंद्र सरकार ने कोई पहल नहीं की और जो राज्यों का हिस्सा था उसे भी देने में केंद्र सरकार ने कमी कर दी है। महंगाई से गरीब, मध्यम वर्ग व किसान की कमर टूट रही है। आर्थिक दृष्टिकोण से केंद्र सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है और महंगाई को रोकने के लिए महंगाई का नाम तक नहीं लेती। उन्हें खेद है कि संसद का सत्र खत्म हो गया, लेकिन भाजपा के किसी भी सेंट्रल नेता ने महंगाई को लेकर बात नहीं की। जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें देश की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं और इस मुद्दे को लेकर देश प्रदेश में कांग्रेस आगे जाएगी और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि महंगाई को कम करने के लिए कदम उठाया जाए। (Sachin Pilot In Ajmer)
Also Read : Tobacco Free Rajasthan Campaign : तंबाकू मुक्त अभियान के तहत आयोजित होंगे जनजागरुकता कार्यक्रम
Also Read : Food Poisoning : पोषाहार खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Also Read : Corona Update 08 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के नौ नए मरीज, अब 92 सक्रिय मामले
Also Read : National Conference : चिकित्सा मंत्री ने बताया राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को देश भर में सर्वश्रेष्ठ
Also Read : Section 144 in Ajmer : अजमेर में धारा 144 लागू, धार्मिक आयोजन के बैनर-झंडा लगाने पर लगाई पाबंदी