Rajasthan: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तर्ज़ पर अब बहुजन समाज पार्टी ने भी सचिन पायलट (Sachin Pilot) को ऑफर दे डाला है। बता दें कि बसपा ने भी पायलट से बसपा के दरवाज़े खुले रहने की बात कही है। प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सचिन पायलट का कांग्रेस में अपमान हो रहा है, उन्हें बसपा में सम्मान मिलेगा। उनके लिए पार्टी के दरवाज़े खुले हैं।
प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने कहा कि बसपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही है। सचिन पायलट खुद ओबीसी से हैं, ऐसे में उनका मूल घर तो बसपा ही है। ऐसे में अपेक्षा है कि पायलट बसपा के साथ आकर पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करें।