इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Sabarmati-Daulatpur Rail Service : जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार साबरमती तक (वाया आबूरोड-अजमेर-जयपुर) का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। आबूरोड स्टेशन से रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और जालौर सांसद देवजी मनसिंहराम पटेल (Devji Mansingram Patel) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (Sabarmati-Daulatpur Rail Service)
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण (Shashi Kiran) के अनुसार समानांतर रूप से आबूरोड स्टेशन पर विधायक रेवदर जगसीराम (Revdar Jagasiram) तथा प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी (Brahmakumari) द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा (Vijay Sharma) व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका (Naveen Kumar Parasuramka) भी उपस्थित रहे। (Sabarmati-Daulatpur Rail Service)
उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09717 आबूरोड-अजमेर स्पेशल (एक ट्रिप) हरी झड़ी दिखाने के पश्चात आबूरोड़ से 14.30 बजे प्रस्थान कर स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना,रानी , मारवाड जंक्शन, ब्यावर ठहराव करते हुए 19.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। नियमित रूप से इस गाड़ी संख्या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर-साबरमती का संचालन पांच अप्रैल से साबरमती और दौलतपुर स्टेशनों से किया जाएगा। (Sabarmati-Daulatpur Rail Service)
इस रेल सेवा के ठहराव मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, खैरथल, रेवाड़ी, अलवर, झज्जर, रोहतक, जूलना, जिंद, उचाना, नरवाना जंक्शन, कैथल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नांगल डैम, ऊना हिमाचल, अम्बनंदूरा स्टेशनों पर होंगे। इस गाड़ी में 02 समान्य श्रेणी, 05 स्लीपर, 01 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी व 2 एसएलआर सहित कुल 15 कोच होंगे। (Sabarmati-Daulatpur Rail Service)
Also Read : Fire in Sariska Tiger Reserve : 7 दिन में चौथी बार सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग
Also Read : Karauli Violence Case : करौली में उपद्रव मामले में 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त
Also Read : Accident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सुशासन देने में ब्यूरोक्रेसी का सकारात्मक सहयोग जरूरी