(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Happy Holi 2023) राजस्थान में इस बार होली कब मनाई जाएगी? सरकारी छुट्टी किस दिन की होगी? इस बात को लेकर पिछले कुछ दिन से लगातार लोगों के बीच अफवाह उड़ रही है, लेकिन अब सही डेट और छुट्टी की जानकारी सामने आ गई है। सरकार ने जो छुट्टी दी है वो 6 और 7 मार्च के लिए दी है। तो वहीं, इस बार कुछ लोगों ने अफवाह बना दिया था कि होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा है।
आपको बता दे कि हर साल फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी की शाम को होलिका दहन होता है और पूर्णिमा के दिन धुलंडी मनाई जाती है। इस बार 6 मार्च (चतुर्दशी) को प्रदोष और भद्रा काल होने के चलते होली दहन को लेकर लोग उलझन में थे। लेकिन अब 6-7 मार्च को ही यहां पर होली मनाई जाएगी।
जयपुर शहर के कई मंदिरों में त्योहार के मद्देनजर हर दिन फूलों और गुलाल की अलग-अलग तरह से होली खेली जा रही है। जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में हर दिन अलग-अलग तरिके से होली खेली जा रही है। अक्षय पात्र मंदिर, अक्षरधाम, राधा दामोदर, गोपीनाथ जी और आमेर के मीरा मंदिर में विशेष रूप से होली खेली जाती है। आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में तो तीन मार्च से चार मार्च तक पुष्प फागोत्सव खेला गया। पांच मार्च को होली पद कार्यक्रम हुआ, जबकि होलिकोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च तक चला। अब सोमवार यानी 6 मार्च को गुलाल होली खेली जाएगी।
बता दे कि जयपुर में इस बार होली के त्योहार को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन था, लोग उलझन में थे कि होली और होलिका दहन कौन-सी डेट को है जिसको लेकर कई सारी अलग-अलग डेट सामने आ रही थीं। सरकार की तरफ से कई बातें सामने आई थीं, लेकिन अब 6-7 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया जाएगा। ये बात सिध्द हो गई है। अब राजस्थानी लोगों के बीच होली के त्योहार को लेकर कोई दुविधा नही है।