इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब से पहले हर अभ्यर्थी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में परीक्षा के लिए हर बार अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ते थे। लेकिन अब युवाओं को हर बार जानकारी देने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब सभी परीक्षाओं के आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि इस पोर्टल के माध्यम से सभी एग्जाम के लिए केवल एक बार ही आवेदन करना पड़ेगा। इन डॉक्युमेंट का वैरिफिकेशन भी डिजी लॉकर और वैरिफिकेशन इंजिन के साथ ही हो जाएगा। IT विभाग ने इस प्रक्रिया की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। कुछ ही समय तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी एक अनुसार राजस्थान में करीब 35 लाख युवा हर साल परीक्षाओं के लिए आवेदन करते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में हर साल लगभग 15 भर्तियां निकलती है। इन भर्तियों में लाखों युवा आवेदन करते है जिसके चलते पर्सनल डिटेल्स भरते समय कई गलतियां भी होती है।
इन गलतियों को दूर करने के लिए हर बार आवेदन प्रक्रिया का समय आगे बढ़ाना पड़ता है। कई बार तो गलतियां ठीक करने के लिए फीस भी देनी पड़ती है। इसके चलते ऑनलाइन कैफ़े पर कई चक्र लगते है। इन्ही सब कारणों को देखते हुए अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस की कमान संभालते नजर आ सकते हैं सीएम गहलोत, आज ईडी करेगी सोनिया गाँधी से पूछताछ