इंडिया न्यूज़, करौली।
Road Accident in karauli : राजस्थान के करौली में परिवार के साथ कैला देवी दर्शन करने आए एक 5 साल के बच्चे को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर घायल बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। (Road Accident in karauli)
Also Read : Dialogue Program : जुलूस एवं शोभायात्रा की सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
अस्पताल चौकी प्रभारी राम प्रकाश शर्मा (Ram Prakash Sharma) ने बताया कि गंगापुर के मिर्जापुर निवासी अंकित जाटव (Ankit Jatav) (5) पुत्र पिंटू जाटव (Pintu Jatav) अपने परिवार के साथ कैला देवी माता के दर्शन करने आया था। लौटते समय पूरा परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलने डलापुरा छतरी आ गया। रिश्तेदारों से मिलकर वापस गंगापुर जाने के लिए सभी लोग डलापुर छतरी गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान थ्रेसर मशीन लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और बच्चे को कुचल दिया। परिजन गंभीर हालत में बच्चे को लेकर करौली अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश करने में जुटी है। (Road Accident in karauli)
Also Read : MACT Court : दुर्घटना में मरे परिचालक के परिजनों को 56.45 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने के आदेश
Also Read : Corona Update 10 April 2022 : राजस्थान के चार जिलों में मिले चार नए कोरोना संक्रमित