इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Road Accident : शहर के निकटवर्ती नारनाडी पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात में तेल भरवा कर लौट रही एक कार को जेबीसी ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार एक महिला घायल हो गई। जिसकी बाद में उपचार के बीच मौत हो गई। बोरानाडा पुलिस ने घटना में मामला दर्ज किया। शव बगैर पोस्टमार्टम के परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। (Road Accident)
Also Read : Relaxation in Karauli Curfew : कर्फ्यू में दी गई तीन घंटे की ढील, आमजन से की शांति रखने की अपील
एएसआई (ASI) भरतलाल (Bharatlal) ने बताया कि 12वीं रोड भाटों का बास हाल आरती नगर बोरानाडा के रहने वाले नवीन राव (Naveen Rao) पुत्र फेनाराम राव (Fenaram Rao) की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह अपनी कार में बाड़मेर से जोधपुर की तरफ लौट रहे थे। कार में उसकी माताजी जेठीदेवी (48) (Jethidevi) और तीन अन्य भी सवार थे। नारनाडी पेट्रोल पंप से निकल कर जा रहे थे तब सडक़ पर एक जेसीबी (JBC) चढ़ाई के समय कार से टकरा गई। जेबीसी (JBC) के अगले हिस्से से उसकी माता जेठीदेवी (Jethidevi) घायल हो गई। इस पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। एएसआई (ASI) भरतलाल (Bharatlal) ने बताया कि परिजन के आग्रह पर शव को बगैर पोस्टमार्टम कार्रवाई के सौंप दिया गया। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। (Road Accident)
Also Read : Food Poisoning : पोषाहार खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Also Read : Corona Update 08 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के नौ नए मरीज, अब 92 सक्रिय मामले
Also Read : National Conference : चिकित्सा मंत्री ने बताया राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को देश भर में सर्वश्रेष्ठ
Also Read : Section 144 in Ajmer : अजमेर में धारा 144 लागू, धार्मिक आयोजन के बैनर-झंडा लगाने पर लगाई पाबंदी