India News RJ (इंडिया न्यूज़), RJ Politics: गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में साधु-संतों को लेकर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने ऐसी टिप्पणी कर दी जो विवादों के घेरे में आ गई। इस विवादित टिप्पणी के बाद विधानसभा हंगामे से भर गया। भाजपा ने माफी की मांग की, लेकिन कांग्रेस ने माफी मांगने से मना कर दिया। मामले में भाजपा से विधायक बालकनाथ ने एक तीखा बयान पेश कर दिया है।
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार के साधु-संतों पर की गई टिप्पणी के बाद विधानसभा हंगामे की गूंज से भर गया । हंगामा बढ़ते ही भाजपा ने माफी की मांग की। बाबा बालकनाथ ने सदन में कांग्रेस विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही बलकनाथ कहा कि कांग्रेस विधायक ने सनातन धर्म को अपमानित कर दिया है। अगर बयान पर माफी नहीं मांगी गई तो देश भर के साधु संतों को लेकर विधानसभा में इकट्ठा करूंगा और आपके घर तक ले आऊंगा। बालकनाथ ने कहा कि वो कांग्रेस विधायक को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे।
पक्ष विपक्ष की बहसबाजी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सभापति संदीप शर्मा को 15 मिनट के लिए विधानसभा को स्थगित करना पड़ा। 15 मिनट के बाद कहानी जस की तस रही जिसके चलते इस बार 30 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Also read:-Rajasthan News: जयपुर में छाया JDA का बुलडोजर कहर, जानिए अगले 5 दिन किन जगहो की बारी
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने एक दिन पहले साधु-संतों पर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार द्वारा की गई टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा। जिसको विपक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने जवाब में कहा कि अगर यह टिप्पणी अमर्यादित है तो उसे कार्यवाही से हटाया जा सकता है। यह ऐसा बयान नहीं है जिसके लिए माफी मांगनी पड़े। जिसके जवाब में बाबा बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह सामान्य बात हो सकती है, लेकिन साधु-संतों के लिए नहीं। यह बयान देशभर के साधु-संतों का अपमान है। जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Also read:-Jaipur News: जयपुर से दिल्ली पहुचना हुआ और आसान, कुछ ही घंटों में सफर होगा पूरा, जाने पूरी खबर..
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…