India News RJ ( इंडिया न्यूज ),RJ Politics: 22 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा हो रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व जब तक नए राज्यपाल की घोषणा नहीं करता तब तक वह राज्यपाल पद पर बने रहेंगे। कयोंकि किसी भी राज्य में राज्यपाल का पद खाली नहीं रखा जा सकता है।
कलराज मिश्र अपने कार्यकाल के दौरान देश में काफी चर्चाओं में रहे हैं, जब राजस्थान की गहलोत सरकार संकट से गुजर रही थी उसी दरमियान राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुला लिया था, जिसे लेकर राज्यपाल और सरकार के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फ्लोर टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था और विधायकों की राजभवन तक परेड भी करानी पड़ी थी। सरकार और राजभवन के बीच तलवार खिंच गई थी, यहां तक कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल को चेतावनी भी दे दी थी और कहा था कि अगर जनता राजभवन का घेराव करने आ गई तो उसे सरकार संभाल नहीं पाएगी।
तत्कालीन गहलोत सरकार राज्यपाल पर विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाती रही जिसमें राजस्थान के राज्य विश्वविद्दालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के मामले को लेकर भी राज्यपाल पर काफी सवाल उठाए गए थे। आने वाले महीने में कई राज्यों में राज्यपाल का कार्यकाल समाप्त हो रहा रहा है, केंद्रीय नेत्रित्व को उन राज्यों में नए राज्यपालों की घोषणा करनी है। राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के नाम की खासा चर्चा है। उल्लेखनीय है कि सितंबर,2019 से जुलाई 2024 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे कलराज मिश्र रहे।
Also Read:Rajasthan News: एक लाख शिक्षकों के दस्तावेजों की फिर होगी जांच, सरकारी अधिकारियों की टीमों का गठन