India News RJ (इंडिया न्यूज़), RJ Corruption: शनिवार को राजस्थान में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी को बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है। दौसा के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत को एसीबी ने 1 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शराब की लाइसेंसी दुकानों को चलाने से संबंधित मामले में आबकारी अधिकारी को हिरासत में लिया गया है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दौसा जिले में कार्यरत जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत पिछली सरकार में लाइसेंसी दुकानों के मालिकों को परेशान करता था। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि दौसा शहर की तीन लाइसेंसी शराब की दुकान के संचालकों से जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति 1 लाख 80 हजार रुपए हर महीने रिश्वत के रूप में मांगता था। यह रिश्वत वो दुकानों के संचालन के लिए मांगता था।
Also read:-RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!
शिकायत मिलते ही उसे जयपुर का एसीबी ने सत्यापित करवाया। जिसकी कार्रवाई में दौसा के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत को 1 लाख 70 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एसीबी ने मामले को दर्ज कर लिया है। एसीबी के अधिकारियों ने मामले में जांच तेज कर दिया है।
Also read:-RJ Government: राजस्थान में पट्टे के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर, 30 दिन में ऑनलाइन होगा जारी