Barmer News: राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले से एक दलित कोजाराम हत्याकांड का मामला आया था , जो अब गर्मा रहा है। बता दे कि रिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। दलित समुदाय के लोग परिजनों से साथ ही मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। उन्होने गुरुवार यानी 13 अप्रैल को उग्र आंदोलन करने का आव्हान किया है। परिजनों ने अभी तक हत्या के मामले में पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
सरहदी बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के असाड़ी गांव में दलित कोजाराम हत्याकांड मामले में समुदाय के लोग परिजनों से साथ ही मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। किया था पूरा मामला आइए आपको बताते है…असाड़ी निवासी दलित कोजाराम मेघवाल बुधवार सुबह अपने घर से अपनी दो बेटियों के साथ बकरियां चराने खेत में जा रहा था। इस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले बदमाशों ने उस पर ताबडतोड लाठियां और सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोजाराम की दो बेटियां चिल्ला-चिल्ला कर आरोपियों से लगातार अपने पिता के जान की भीख मांगती रही लेकिन बदमाशों ने उन मासूम बच्चियों पर भी कोई रहम नहीं किया बल्कि उनके साथ भी मारपीट की।
घटना के बाद जब गिराब थाना पुलिस गंभीर अवस्था में कोजाराम को इलाज के लिए बाड़मेर लेकर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में ही कोजाराम ने दम तोड़ दिया। उसके बाद से ही परिजन लगातार मोर्चरी के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। वहीं बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी, प्रशिक्षु आईएएस निवृत्ति सोमनाथ बालोतरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, गुडामालानी शुभकरण सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से समझाइश की लेकिन परिजन और समाज के लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करने का आह्वान किया है।