इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Validity Extended to Lifetime : राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा की वैधता को बढ़ा कर अब उसे लाइफटाइम तक कर दिया है। यह फैसला कल हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। अब अभ्यर्थियों को एक बार ही रीट परीक्षा देनी होगी। वहीं इसके अलावा अब ग्रेड थर्ड के टीचर्स की भर्ती के लिए अलग से परीक्षा होगी।
पहले ग्रेड थर्ड के टीचर्स का चयन भी रीट परीक्षा के नंबरो के आधार पर होता था। इस परीक्षा की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है। बता दें कि रीट 2021 पेपर लीक मामले के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती का पैटर्न बदलने की घोषणा की थी। वहीं अब होने वाली 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती में नए प्रावधान लागू हो जाएगें।
कैबिनेट बैठक में कई और फैसले लिए गए। स्वास्थ्य विभाग में सेवारत फार्मासिस्ट के प्रमोशन के प्रावधान में संशोधन को भी अनुमति दी गई। स्वास्थ्य सेवा नियम-1963 में संशोधन की मंजूरी मिली। इसका फायदा फार्मासिस्ट कार्मिकों को मिलेगा। इससे उन्हें प्रमोशन के अवसर प्रदान हो सकेगें। बता दें कि अभी फार्मासिस्ट के प्रमोशन के लिए कोई भी कैडर नहीं है। वहीं इसके अलावा नर्स ग्रेड सेकेंड का नाम बदल कर नर्सिंग आफिसर और नर्स ग्रेड प्रथम का नाम बदलकर सीनियर नर्सिंग आॅफिसर कर दिया गया है।
Also Read : Nectar Festival of Freedom : धौलपुर में गांधी जन कल्याण यात्रा का आयोजन