India News (इंडिया न्यूज़), REET Result 2023: शुक्रवार को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए आयोजित की गई रीट लेवल वन मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक level-2 के विभिन्न 10 जून तक आने की संभावना है।
21000 पदों के लिए 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इन शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद में लिस्ट के मुताबिक पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल शिक्षक भर्ती लेवल-2 का रिजल्ट आयोग ने जारी नहीं किया है।
बता दें कि 48000 पदों के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच शिक्षा भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने किया था। जिसमें 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जारी कर दी गई थी। जिन अभ्यर्थियों को सवालों को लेकर आपत्ति थी। वह लेवल 1 और 2 मिलाकर कुल 77 हजार से ज्यादा आपत्तियां दर्ज की गई थी।
आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर होम पेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद अगले पेज पर लॉगिन करें कैंडी सीएल दर्ज कर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप चाहे तो इसे प्रिंट कर ले या फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ALSO READ: भारत-पाक सीमा से लगे इस गांव में ‘लॉकडाउन’, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक प्रवेश करने पर रोक