इंडिया न्यूज, बाड़मेर:
REET Paper Leak : रीट पेपर मामले में हर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। वहीं अब इस मामले में सामने आया है कि आरोपियों ने एक साथ गु्रप बनाकर पेपर को साल्व किया था। इस मामले में एसओजी भजनलाल और उसकी भतीजी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं, ठेकेदार भजनलाल व सोहनी देवी को एसओजी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है वकील मनोज विश्नोई ने रीट पेपर अपनी पत्नी के लिए खरीदा था। जिसे बाद में उसने भजनलाल व अन्य कई दलालों को बेचा था। इसी तरह दलालों ने इसे अपने परिवार या नजदीकी लोगों तक इसे पहुंचाया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इन लोगों ने आपस में गु्रप बनाकर इस पेपर को साल्व भी किया था।
इसी को लेकर पिछले कई दिनों से एसओजी द्वारा वकील सहित कई लोगों की तलाश की जा रही है। लेकिन ठेकेदार भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद वकील मनोज और कई अन्य आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं। (REET Paper Leak)
Also Read : Building Collapsed in Ajmer चार लोग घायल, 12 दबे होने की आशंका