India News(इंडिया न्यूज़ )REET Mains Level 1 Result 2023,Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षा भर्ती level-1 का परिणाम जारी कर दिया है। बता दें, 21000 पदों के लिए कॉल 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच अटक गई थी। अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब घोषित हुआ है। हालांकि अब भी लेवल-2 का रिजल्ट आना बाकी है।
यहां चेक करें रिजल्ट
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।