इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Level-2 Exam Cancelled : राजस्थान सरकार ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए रीट की लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं इस घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केवल लेवल-2 की परीक्षा रद्द की जाएगी। लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी।
वहीं रीट लेवल-1 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। इन्हें कोई दूसरी परीक्षा नहीं देनी होगी। रद्द की गई लेवल-2 की परीक्षा भी इस साल अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है।
सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि रीट प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन होगी। वहीं इससे पहले यह मान्यता केवल तीन साल रहती थी। लेकिन अब इसे बढ़ा कर आजीवन कर दिया है। इससे रीट अभ्यर्थीयों में काफी खुशाी है। बता दें कि तीन साल से रीट एग्जाम न होने के कारण 2018 रीट के 2.53 लाख रीट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 जुलाई 2021 को खत्म हो गई थी।
पिछले साल सितंबर में आयोजित हुई रीट परीक्षा में करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन यह पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई। एसओजी की जांच में सामने आया कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ था। इस मामले में एसओजी अब तक 35 से ज्यादा लोगोंं को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब प्रदेश सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला किया है।