इंडिया न्यूज़, Rajsthan News(REET Exam 2022) : राजस्थान में रीट अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 23 और 24 जुलाई होनी है। इस परीक्षा में कुल 46,500 पदों के लिए रीट परीक्षा का आयोजन होगा। अब राजस्थान सरकार रीट अभ्यर्थियों के लिए एक और ख़ुशी की सौगात लेकर आई है।
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले 15 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों अब राजस्थान रोडवेज की बसों में 21-26 जुलाई तक फ्री में सफर कर पायेगें। जानकारी के अनुसार 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 जुलाई तक जारी कर दिए जाएगें।
राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 6 दिन तक बसों में फ्री सफर करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार अब रीट अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज में फ्री सफर कर सकेगें। कहा जा रहा है कि करीब 15 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी बाहरी राज्यों से आयेगें उनके लिए नजदीकी स्टेशन से ट्रैन और बसों की भी सुविधा दी जाएगी।
दो दिन होने वाली रीट परिक्षाओं में नक़ल को रोकने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये गए है जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कर्मचारी की नियुक्ति भी कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही होगी। परीक्षा केंद्र पर जो कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। उसको भी मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर सिर्फ केन्द्राधीक्षक ही फोन का प्रयोग कर पाएगा वह भी key-ped वाला।
रीट परीक्षा देने वाले कैडिडेट्स परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के आभूषण नहीं ले जा सकेगें। अगर अभ्यर्थी कोई भी आभूषण साथ लेकर जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र के बाहर ही छोड़ना होगा और इसकी जिम्मेवारी भी अभ्यर्थी की ही होगी।
अगर रीट परिक्षाओं में कोई भी अभ्यर्थी नक़ल करते पकड़ा जाता है या फिर किसी भी प्रकार की इलेक्टॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के खिलाफ अधिनियम 1992 के तहत कारवाही की जा सकती है। इसके अलाव नकल करते पकड़े जाने पर आरोपी को 10-12 साल तक की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी हो सकता है।
पहले रीट के प्रमाण पत्र की वैलिडिटी सिर्फ 3 साल की थी, लेकिन अब इस प्रमाणपत्र की वैलिडिटी को बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया गया है। अब थर्ड ग्रेड टीचर के लिए अभ्यर्थी को सिर्फ एक बार ही पेपर देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अब लेवल एक और दो की परिक्षाओं का समय दो घंटे 30 मिनट का होगा और इन ये दोनों पेपर 300 नंबर के होगें। कहा जा रहा है कि रिजल्ट इसी साल सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : RPSC ने निकाली प्रोटेक्शन अफसर के लिए भर्ती : जानें कैसे करें आवेदन