इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Exam 2022 Date : राजस्थान के सीएम गहलोत ने अभी कुछ दिन पहले ही रीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी। अब इसके बाद प्रदेश सरकार ने रीट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अब राजस्थान रीट परीक्षा का 23 और 24 जुलाई को आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी।
वहीं इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ही कराएगा। बता दें कि कल विधानसभा में राज्य बजट पेश करते हुए कहा था कि रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। वहीं इसके शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में रीट परीक्षा की तारीखों पर निर्णय लिया।
पिछले साल सितंबर में आयोजित हुई रीट परीक्षा में करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन रीट 2021 लेवल-2 पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई। एसओजी की जांच में सामने आया कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ था।
लेकिन इसके बाद बीजेपी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। इसे लेकर बीजेपी ने विधानसभा में भी लगातार हंगामा किया था। लेकिन इसकी जांच सीबीआई को नहीं सौंपी गई। वहीं इसके बाद प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। वहीं अब प्रदेश सरकार ने रीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
रीट परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के बाद अभ्यर्थियों को एक अच्छी खबर मिली है। कल सीएम गहलोत ने बजट पेश करते हुए रीट परीक्षा को जुलाई में कराने का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस घोषणा में तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था।
बता दें कि रीट परीक्षा में पिछली बार करीब 26 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। हालांकि इस परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं इसे अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होना भी तय माना जा रहा है। वहीं इस बार 62 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।(REET Exam 2022 Date)
Also Read : RAS Mains Exam Date अब इस तारीख को होगी आरएएस मेन्स परीक्षा