इंडिया न्यूज़, जयपुर:
REET 2022 Syllabus Released : इस साल जुलाई में होने वाली रीट परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। यह भर्ती टीचर्स के 46500 पदों के पर की जाएगी। वहीं इस भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल-1 15 हजार पदों के लिए वहीं लेवल-2 के लिए 31 हजार 500 पदों के लिए परीक्षा होगी। वहीं इसी बीच शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है।
सिलेबस के अनुसार लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। वहीं इसके लिए 2:30 घटें का समय तय किया गया है। इन परिक्षाओं में 150 सवलों के ऊतर देने होंगे। हर सही सवाल पर दो अंक मिलेंगे। वहीं गलत जवाब पर अंक काटे भी जाएगें। गलत जवाब के लिए एक तिहाई(0.33) अंको की निगेटिव मार्किंग होगी।
रीट परीक्षा के बाद परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा देनी होगी। इसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं पिछले साल आयोजित की गई लेवल-1 की परीक्षा के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को भी इस साल अप्रैल में काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति दी जाएगी। वहीं पुराने अभ्यर्थियों को इस साल की लेवल-2 की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
REET 2022 Syllabus Released
Also Read : RPSC ATO Exam Result Released जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट