इंडिया न्यूज, जयपुर:
Recruitment In Rajasthan Medical Health Department : राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल और सीएचओ के 8890 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि यह भर्ती संविदा यानि कॉन्ट्रेक्ट पर होगी।
वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। इन पदों में से 666 पदों पर मैनेजमेंट के लेवल भर्ती की जाएगी। वहीं नर्सिंग व पैरामेडिकल के 4693 पद हैं। इसके अलावा कम्यूनिटी हेल्थ आॅफिसर(सीएचओ) के 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जा सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साल 2020 में भी प्रदेश सरकार ने ऐसे ही सीएचओ पदों पर सविंदा भर्ती निकाली थी। जिसमें सैलरी स्ट्रक्चर लगभग ऐसा ही था। वहीं उस भर्ती में अभ्यर्थियों को आफलाइन आवेदन देना पड़ा था। इसके बाद परीक्षा ली गई थी औश्र मेरिट जारी की गई थी।
Also Read : Recruitment in Ground Water Department Rajasthan 3 मार्च तक कर सकते है आवेदन