इंडिया न्यूज, जयपुर:
Recruitment in Agriculture Department in Rajasthan : राजस्थान के जो युवा एग्रीकल्चर फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग अच्छी खबर लेकर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर फील्ड में भर्ती निकाली है। आयोग ने एग्रीकल्चर रिसर्च आफिसर के 9 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 20 से 40 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च आफिसर 12 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए 18 से 40 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि आप एग्रीकल्चर फील्ड में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप 4 फरवरी से 3 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं यह शुल्क नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के लिए 250 रुपए रखा गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अलावा 2 लाख 50 हजार रुपए आय से कम वाले अभ्यर्थियों को 150 रुपए का शुल्क देना होगा।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए दो तरीकों से सिलेक्शन किया जाएगा। यदि इन पदों के लिए अधिक संख्या में युवाओं द्वारा आवेदन किए जाते हैं तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लेकिन अगर आवेदनों की संख्या कम होती है। तो इन पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।