(जयपुर): उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान पर भी दिख रहा है। राजस्थान में लगातार पारा माइनस में जा रहा है। एक जनवरी से ही प्रदेश में तेज सर्दी पढ़ रही है। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करे तो यहां 5 जनवरी यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है।
4 जनवरी यानी बुधवार का न्यूनतम तापमान यहां पारा 0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 5 जनवरी यानी गुरुवार को 6 डिग्री तक जमाव बिंदु के नीचे गया। न्यूनतम तापमान माइंस 6 डिग्री दर्ज किया गया।
राजस्थान में जहां माउंट आबू में लोग जबरदस्त सर्दी को सहन कर रहे हैं। शेखावाटी के भी कई इलाकों में तेज सर्दी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शेखावाटी अंचल के सीकर झुंझुनूं और चूरू में तेज सर्दी के चलते लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।
5 जनवरी यानी गुरुवार को सीकर और चूरू में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। तो वहीं इसके अलावा ज्यादातर जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शीत लहर से अति शीतलहर का यह दौर आने वाले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही शीतदिन और पाला दर्ज होने की संभावना है।
आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के कारण शीतलहर से राहत मिलने की पूरी संभावना है।