India News(इंडिया न्यूज) RBSE 12th Results: आरबीएसई की ओर से गुरुवार यानी 18 मई की रात 8:00 बजे अजमेर संभागीय आयुक्त और बोर्ड कार्यवाहक प्रशासक सीआर मीणा द्वारा 12वीं कक्षा बारहवीं के विषय वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम जारी किया गया है. जिसमे वाणिज्य विषय का 96.60 और विज्ञान विषय का 95.65 फीसदी रिजल्ट रहा.
विज्ञान विषय में 277375 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 95.65 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 97.19 और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 51.73 फीसदी रिजल्ट सफल रहा. विज्ञान विषय में 97.39 छात्राएं और 94.72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि वाणिज्य स्ट्रीम में 96.60 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए. आपको बता दे की रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 96.95 और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 46.07 फीसदी परिणाम रहा. 95.85 छात्रों के मुकाबले 98.01 फीसदी छात्राएं परीक्षा में सफल हुई.
अगर बात की जाए दोनो विभागो की तो, दोनों विभाग में लड़कियों ने लड़कों को पीछे करते हुए बाजी मारी हैं. विज्ञान के विषय में 97.39 छात्राएं सफल हुए तो वही, 94.72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. वाणिज्य विषय में 98.01 छात्राएं उत्तीर्ण हुई तो वही, 95.85 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. बोर्ड रिजल्ट में ज्यादातर यह देखा गया है कि छात्रों की तुलना में छात्राएं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं. विज्ञान स्ट्रीम में जैसलमेर (90.34 फीसदी) और चितौड़गढ़ (90.50) का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा जबकि डूंगरपुर (97.93) और सीकर (97.75 फीसदी) ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं वाणिज्य स्ट्रीम में सवाई माधोपुर (100 फीसदी) और बाड़मेर (99.81) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जबकि भीलवाड़ा (87.68) और बारां (88.89 फीसदी) जिले फिसड्डी रहे.
12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लगभग तीन लाख से ज्यादा छात्रों को परिणाम का इंतजार था, जो गुरुवार यानी 18 मई को खत्म हो गया. आगामी कुछ दिनों में 12वीं कला वर्ग और 10वीं बोर्ड के नतीजे भी जारी किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ के न्यूज अपडेट कॉलम में एग्जामिनेशन रिजल्ट सेक्शन में जाकर रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है किया जा सकता है.
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…