इंडिया न्यूज, RBSE 5th And 8th Result: राजस्थान में 5वीं और कक्षा 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 5वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 5वीं और 8वीं कक्षा के करीब 27 लाख छात्र इसका इंतजार कर रहे थे। हालांकि रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी होना था। लेकिन किसी वजह से इसमें देरी हो गई। यदि आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो बोर्ड की आधिकारिक साइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि बीते दो साल शिक्षा सत्र 2019-20 व 2020-21 कोरोना के कारण इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा नहीं ली गई थी। वहीं इस बाद बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित हुई थी। 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक दोनों कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया था।
सबसे पहले आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां दिख रहे कक्षा 8वीं या 5वीं के परीणाम लींक पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आप अपना रोल नम्बर और जन्मतिथि भर कर रिजल्ट देख सकते हैं। यदी जरूरी हो तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जोधपुर में दो पक्षों में पथराव, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात