इंडिया न्यूज, जयपुर:
RBSE 12th Practical Exam Postponed : प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को मार्च में करवाने का फैसला लिया गया है। जिसमें यह भी बताया गया था कि 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसान यानि 17 जनवरी से ही होगीं। लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते सक्रमंण को देखते हुए, 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि अभी तीन दिन पहले ही शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने तय समय पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाने का फैसला किया था। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं। और जिस कारण एक्सपर्ट्स की सलाह लेते हुए प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
प्रदेश में 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए तथा विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है। @RajGovOfficial
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) January 13, 2022
राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 3 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह फैसला हाल ही में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों द्वारा लिया गया। कोरोना गाइडलाइन और शरीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। हालांकि जिस हिसाब से कोरोन के कारण प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं पर भी कोरोना संकट छा सकता है।