इंडिया न्यूज, जयपुर:
Ravi Bishnoi Selection In Team India : राजस्थान के जोधपुर के एक छोटे से गाँव बिरामी के रवि बिश्नोई का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ है। रवि राजस्थान से ही डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। वहीं आईपीएल में रवि पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं। अब उन्हें भारत की टीम में भी खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों में भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Congratulations to Jodhpur, #Rajasthan’s #RaviBishnoi for his selection in India’s One Day International & Twenty20 International squads for series against West Indies. My best wishes to him.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 27, 2022
सीएम अशोह गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर, राजस्थान के रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय वनडे व टी20 टीम में चुने जाने के लिए बधाई। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।
रवि बिश्नोई की सफलता में उनके कोच प्रद्योत सिंह ने उनका पूरा साथ दिया। रवि बिश्नोई ने जोधपुर में अपने कोच प्रद्योत सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं और उनके कोच ने रवि को पूरा सपोर्ट किया है। एक बार रवि का अंडर-16 की टीम में चयन ना हो पाने के कारण उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट को छोड़ देने के लिए कह दिया था।
लेकिन रवि के कोच प्रद्योत सिंह को रवि की काबिलियत पर पूरा भरोसा था और उन्होंने बड़ी मुश्किल से रवि के पिता को रवि को क्रिकेट न छुड़वाने के लिए मनाया। रवि के कोच का वो फैसला बिलकुल ही साबित हुआ और आज रवि का भारत की टीम में भी चयन हो गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज अगले महीने 6 फरवरी से शुरू होगी। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे मुकाबले 6 फरवरी, 9 फरवरी और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं टी20 के मुकाबले 16 फरवरी, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होगी।
कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान, विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, एनक्रुमाह बोनर, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर
Also Read : Rajasthan 13 Year Old Calligraphy Teacher Gauri दुनियाभर के लोगों को दे रही कैलीग्राफी की ट्रेनिंग