इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rashtriya Swayamsevak Sangh Rajasthan : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल (Ramesh Chandra Agrawal) शनिवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) के पैतृक गांव संवदेना व्यक्त करने पहुंचे। संघ की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया कि सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के लिए संघ के स्वयंसेवकों की ओर से किए जाने वाले प्रयत्नों में बैंसला सदैव सकारात्मक रहे। (Rashtriya Swayamsevak Sangh Rajasthan)
मुंडिया तहसील टोडाभीम में बैंसला के परिवारजनों से मिलने पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र के लिए बैंसला का निधन अपूरणीय क्षति है। बैंसला अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए सेना में गए। वर्ष 1991 में उन्होंने कर्नल पद से सेवानिवृत्ति ली। वर्ष 1962 में चीन और वर्ष 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण के समय अपने पराक्रम के कारण सेना के वरिष्ठों ने उन्हें ‘जिब्राल्टर की चट्टान’ उपमा दी। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने स्वयं को समाज के प्रति समर्पित कर दिया। (Rashtriya Swayamsevak Sangh Rajasthan)
इस अवसर पर क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल (Ramesh Chandra Agrawal), क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह (Hanuman Singh) और क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने उनके पुत्र जय सिंह बैंसला (Jai Singh Bainsla), विजेंद्र बैंसला (Vijendra Bainsla) व सुनीता बैंसला (Sunita Bainsla) से मिलकर बैंसला को पुष्पांजलि अर्पित की। बैंसला के श्रेष्ठ कार्य का स्मरण किया और उनकी स्मृति एवं विचारों को बनाए रखने का आग्रह किया। (Rashtriya Swayamsevak Sangh Rajasthan)
Also Read : Murder of Elder Brother : कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
Also Read : Fake Army Officer : फर्जी आर्मी अफसर बन 50 महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध, दो का मर्डर किया
Also Read : MACT Court : दुर्घटना में मरे परिचालक के परिजनों को 56.45 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने के आदेश
Also Read : Corona Update 10 April 2022 : राजस्थान के चार जिलों में मिले चार नए कोरोना संक्रमित