इंडिया न्यूज, अजमेर:
RAS Mains Exam Postponed : राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में आरएस प्री के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया था। वहीं अब 25-26 फरवरी को होने वाली मेन्स परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला आरपीएससी की फुल कमीशन बैठक में लिया गया।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं इसको लेकर सीएम गहलोत ने भी हाल ही में बयान दिया था कि आरएस मेन्स की परीक्षा तय समय पर होगी। लेकिन इसके बाद हाईकोर्ट ने प्री परीक्षा परिणाम को स्थगित कर दिया था। जिससे 25-26 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द करने की बात सामने आई थी।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन पिछले साल 20 जुलाई को जारी किया गया था। इसके बाद 4 अगस्त से 2 सितंबर तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चली। इस भर्ती में आरपीएससी ने 988 पदों पर आवेदन मांगे थे। और इन पदों के लिए 6.48 लाख कैंडीडेट ने आवेदन किया था। इसके बाद 27 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया गया। हालांकि परीक्षा में केवल 49.37 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे।
इसका परिणाम भी पिछले साल 19 नवम्बर को घोषित कर दिया गया। लेकिन इसके बाद कुछ सवलों के गलते होने पर कोर्ट में याचिका दायर की गई। उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2022 को प्री परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया। वहीं इसके एक दिन बाद यानि आज 23 फरवरी मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।(RAS Mains Exam Postponed)
Also Read :Rajasthan Budget 2022-23 : 2004 से बंद सरकारी पेंशन योजना की बहाल, वाजपेयी सरकार ने की थी बन्द