इंडिया न्यूज़, सवाई माधोपुर।
Ranthambore National Park : रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन एरोहैड (Arrowhead) यानी टी-84 (T-84) को नया हमसफर मिल गया है। बाघिन एरोहैड (Arrowhead) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन दो में नाल घाटी वन क्षेत्र में बाघ टी-101 (T-101) के साथ विचरण करती नजर आई। (Ranthambore National Park)
Also Read : RBSE Board Exam 2022 From Today 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी 6 हजार से ज्यादा केंद्रों पर देगें परीक्षा
वन विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दोनों बाघ-बाघिन का मूवमेंट एक ही इलाके में बना हुआ है और ये दोनों एक साथ विचरण कर रहे हैं। ऐसे में वन्यजीव प्रेमी इस बात की भी संभावना जता रहे हैं कि रणथम्भौर से जल्द ही खुशखबरी भी मिल सकती है। पूर्व में बाघिन एरोहैड (Arrowhead) का विचरण रणथम्भौर के जोन तीन में रहता था लेकिन बाद में उसकी बेटियों के बड़ा होने के बाद बेटियों ने मां को जोन तीन से खदेड़ दिया था। सुबह की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन दो के नालघाटी वन क्षेत्र में बाघिन एरोहैड (Arrowhead) व बाघ टी-101 (T-101) एक साथ विचरण करते नजर आए। बाघ-बाघिन को एक साथ विचरण करते और उनकी अठखेलियां देखकर पर्यटक गदगद हो गए। पर्यटकों ने यह नजारा कैमरों में भी कैद किया। (Ranthambore National Park)
Also Read : Special Court for Poxo Cases : मासूमों से बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त भाइयों को सजा
Also Read : National Para Swimming Championships 2022 : 25 मार्च से उदयपुर में होगा आयोजन