India News (इंडिया न्यूज़),Raksha Bandhan News: राजस्थान में सरकार ने चुनाव से पहले ही राज्य के लोगों को कई योजनाओं दी है। जिनका लोग खूब फायदा भी उठा रहे है। इतना ही नही बल्कि त्यौहारों पर भी सरकार पीछे नही हटती। लेकिन जहां एक तरफ राज्य में महिला और बालिकाएं सुरक्षित नही है तो वही, दूसरी तरफ रक्षाबंधन पर महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान पथ परिवह निगम की बसों में निशुल्क यात्राएं करने का मौका दे सकते है। सीएम अशोक गहलोत ने निशुल्क यात्रा के प्रस्ताव मंजूरी दे दी है। गहलोत के इस फैसले से राजस्थान की महिलाओं को 30 अगस्त के रक्षाबंधन वाले भाई-बहन के अटूट त्यौहार के दिन रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा में निशुर यात्रा सुविधा मिल सकेगी। इस व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।
राजस्थान की महिलाओं के साथ-साथ सरकार ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए यूनीफॉर्म खरीद हेतु 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रावधान के अतिरिक्त आगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध हो सकेगी। सीएम अशोक गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति से प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट एवं 2 पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दें कि राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में ई-बिड जारी कर क्रय प्रक्रिया शुरु हो गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।
इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने की मंजूरी दी है। इस भूमि के अधिग्रहण पर लगभग 83.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जोकि उदयपुर नगर विकास न्यास द्वारा वहन की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दी गई इस स्वीकृति से उदयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा, जिससे यात्रियों को पहले से सुविधा होगी। उक्त भूमि उदयपुर के वर्तमान एयरपोर्ट से संलग्न 4 गावों डबोक, घणोली, दुस डांगीयान एवं भदेसर में स्थित है। निजी खातेदारी की यह भूमि अधिकांश रूप से नगर विकास न्यास, उदयपुर के पेराफेरी क्षेत्र में है।