India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Raksha Bandhan 2024: राजस्थान में रक्षा बंधन का त्योहार पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी। डीडवाना में शहीद की बहनों ने उनकी प्रतिमा को राखी बांधकर भाई को याद किया। सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। दोपहर 1:30 के बाद भद्रा खत्म होने पर बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की हाथो पर राखी बांध रहीं है। जोधपुर के केंद्रीय करागार में भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। वहीं, डीडवाना कुचामन जिले में शहीद की बहनों ने अपने भाई की प्रतिमा को राखी बांधी है।
जोधपुर में सुबह से ही बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचने लगी। जोधपुर जेल प्रबंधन ने पूरे इंतजाम कर रखे थे। जेलर प्रदीप लखावत ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्योहार है। ऐसे में जेल में बहनों को आने के लिए व्यवस्था बनाई गई। उनके साथ लाए गए सामान की सुरक्षा की दृष्टि से जांच के बाद उन्हें आगे कारागृह में जाने दिया गया। जेल प्रबंधन ने जेल में राखी बांधने के लिए एक जगह सुनिश्चित की है। सलाखों के एक तरफ भाई थे, और दूसरी तरफ बहनें। भाइयों ने सलाखों में से हाथ निकाला तो बहनों ने तिलक लगाकर रखी बांधी। इस दौरान कई भाई-बहनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
डीडवाना के ग्राम मामडोदा के शहीद हेमराज शर्मा की बहनें मनीषा और मधुबाला सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचीं। यहां पहुच कर सबसे पहले अपने भाई की मूर्ति को तिलक लगाया, फिर हाथ पर राखी बांधकर अपने शहीद भाई को किया याद। शहीद हेमराज की बहनों ने बताया कि आज केवल भाई की यादें ही रह गई हैं, लेकिन हमें हमारे भाई की शहादत पर हमें गर्व है। भाई ने अपने देश के लिए कुर्बानी दी है।
बूंदी सहित पूरे प्रदेश में रक्षा बंधन पर राजस्थान रोडवेज में बहनों के लिए निशुल्क यात्रा का तोहफा सरकार की ओर से दिया गया है। निशुल्क यात्रा को लेकर बस स्टैंड पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आई। हर बस महिलाओं से भरी हुई नजर आई।
Alaso Read: Jodhpur Rape Case: 3 साल की मासूम के दुषकर्म मामले पर पूर्व CM ने घेरा भाजपा को