इंडिया न्यूज, दौसा:
Rakesh Tikait Reached Dausa District To Meet Farmer : दौसा जिले में एक किसान की भूमि नीलामी के मामले में कल रात किसान नेता किसान से मिलने उसके गांव पहुंचे। टिकैत ने कहा वहां किसान से मुलाकात कि और राज्य सरकार भी निशाना साधा।
टिकैत ने कहा कि किसी भी किसान की भूमि की ऐसे नीलामी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारी एवं प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफियाओं से मिलकर जमीन की नीलामी बंद कमरे में कर दी ,करोड़ों की जमीन को 46.5 लाख में ही नीलाम कर दिया गया।
यह मामला राजस्थान के दौसा जिले का है। जहां रामगढ़ पचवारा के एक किसान ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से केसीसी का लोन लिया था। जो वह नहीं चुका पाया। और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद बैंक बेटे पर पैसे जमा करने के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद बैंक ने जमीन को निलाम करने का फैसला लिया। इसके बाद किसान कजोड़ मीणा की करीब 15 बीघा जमीन 46 लाख 51 हजार रुपए में नीलाम कर दी गई।
Also Read : 5 Accused Arrested of Gangrape In Dhariyawad गैंग रेप कर वीडियो बनाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार