India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने आज मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू के नाम का एलान किया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने लिस्ट जारी कर दी है। राज्यसभा में राजस्थान की दस सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल अलप्पुझा से लोकसभा सांसद चुने गए। जिसके बाद वेणुगोपाल ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिस वजह से राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। रवनीत सिंह बिट्टू कल अपना नामांकन करेंगे
लेकिन लोकसभा चुनाव हार गए
रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। रवनीत सिंह बिट्टू ने आनंदपुर साहिब से साल 2009, और 2014, 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लुधियाना से सांसद चुने गए थे। रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गए। बिट्टू पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह के बेटे हैं। रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी ने उन्हें लुधियाना से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया, लेकिन लोकसभा चुनाव हार गए। हार के बाद भी मोदी 3.0 सरकार में बिट्टू को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। इसलिए उनका राज्यसभा से सांसद के तौर पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी है।
राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है। अब उम्मीद है कि रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध चुने जाएंगे।
राजस्थान में बीजेपी की सरकार हैं और बीजेपी के पास बहुमत के हिसाब बिट्टू को राज्यसभा चुनाव जीतने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं दिखाई दे रही हैं। उपचुनाव में अब तक निर्दलीय उम्मीदवार बबीता बाघवानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गत 14 अगस्त से शुरू हुई और 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। ऐसे में बिट्टू कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।