Rajsamand: आमेट के आगरिया इलाके में वरनिया वेरी मंदिर में पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा के लिए जा रहा था। उसी समय मादा पैंथर ने पीछे से आकर पुजारी पर हमला कर दिया और तकरीबन दस मीटर तक पुजारी को खींचता रहा। पैंथर ने पुजारी के शरीर पर कई जगह हमला कर खून से लथपथ कर दिया।
पुजारी काफी देर तक चिल्लाता रहा। चिल्लाहट की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां एकत्रित हुए।लोगो की आवाज सुनकर पैंथर वहां से भाग गया। मौजूद लोगों ने घायल को आमेट हास्पिटल लेकर आए, जहां घायल पुजारी का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि पैंथर का बड़ा कुनबा इस क्षेत्र में घुमता हैं। पुजारी पर जिस पैंथर ने हमला किया था उसके दो शावक उससे बिछड़ गए थे। जिसकी तलाश में मादा पैंथर इधर उधर घूम रहा थी। पैंथर ने उसी वक्त पुजारी पर हमला कर दिया।
वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारी काफी लेट पहुचें। घटना के बाद मादा पैंथर के शावक दिखाई दिए, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।