India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी को बड़ा अवॉर्ड मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि, भजनलाल सरकार की डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अब ‘वुमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिलने जा रहा है। यह सम्मान डिप्टी सीएम दीया कुमारी को आईटीबी बर्लिन जर्मनी में दिया जाएगा।
दीया कुमारी को यह अवॉर्ड राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों के कारण मिलेगा, जो राजस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। आपको बता दें कि राजस्थान का पर्यटन मंत्रालय भी डिप्टी सीएम दीया कुमारी के अधीन है। डिप्टी सीएम के निर्देशन में पर्यटन विभाग देश-दुनिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर राजस्थान के पर्यटन की ब्रांडिंग कर रहा है। उनके इसी प्रयास के चलते अब उन्हें यह अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ का कहना है कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान के पर्यटन विभाग में कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के पर्यटन को देश-दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ब्रांडिंग भी की जा रही है।
हाल ही में राजधानी जयपुर में ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ का सफल आयोजन किया गया। इसके चलते आईटीबी को विदेशी टूर ऑपरेटरों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा जयपुर में वियर इन इंडिया एक्सपो का आयोजन कर राजस्थान की वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी ब्रांडिंग की गई है।
इस मामले में पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ का कहना है कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी का लक्ष्य राजस्थान के पर्यटन को पंख लगाना है। राजस्थान का पर्यटन देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी अग्रणी बने। इसको लेकर दीया कुमारी लगातार पर्यटन विभाग की ब्रांडिंग करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते राजस्थान को पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरियंस के लिए वर्ष 2024 के सम्मान के लिए भी चुना गया है।
Also Read: