India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan: राजस्थान के बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी (कोटा) के विधायक मदन दिलावर ने न्यायालय के जरिए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए न्यायालय की शरण ली है। बता दें कि इस संबंध में इस्तगासा कोटा के एसीजेएम कोर्ट संख्या-6 में पेश किया है, जिस पर न्यायाधीश ने नौ मई को सुनवाई के लिए तिथि निश्चित की है। वहीं दिलावर ने महावीर नगर थाने में जाकर भी मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की थी।
इस मामले में विधायक दिलावर की ओर से पेश किए गए इस इस्तगासा में बताया गया है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा ने हेट स्पीच दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की है। बता दें कि एडवोकेट मनोज पुरी ने बताया कि उनके मुवक्किल विधायक दिलावर की तरफ से आज एक इस्तगासा उन्होंने पेश किया है, जिसमें बताया है कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी का एक प्रदर्शन आयोजित हुआ था। ये प्रदर्शन उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर था, इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाषण देते प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा था कि ‘मोदी को खत्म करना होगा’।