India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं। पार्टियां जनता से बड़े बड़े वादे कर रही हैं। राजस्थान के सीकर, भीलवाड़ा, बाड़मेर डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू और पाली मेडिकल कॉलेज में 326 पोस्ट नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती का ऐलान किया हैं। महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाई जाएगी। इस सम्बन्ध में राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी हैं।
राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022′ के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ को भर्ती किया जाएगा। 58 पद 4 प्रकार की सेवाओं के आधार पर लिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक और एकेडमिक कामों में सरलता आएगी जिससे की मेडिकल के स्टूडेंट को भी राहत मिलेगी
मुख्यमंत्री गहलोत ने हर एक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। राज्य सरकार इसमें 10.53 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करेगी। महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए हर एक ब्लॉक में एक महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया जाएगा।
ALSO READ: कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया