India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल को CM के पद पर बैठे आज 13 दिन हो चुके है। परंतु सरकार द्वारा अपनी रफ्तार नहीं बढ़ाई गई है। वैसे देखा जाए तो सरकार द्वारा कुछ प्रमुख फैसले लिए गए है। उन्होंने एंटी गैंगस्टर्स का गठन किया। CM भजनलाल सरकार द्वारा पिछली सरकार की योजनाओं को बंद न करने का वादा करने के बाद भी उनके निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई।
राजस्थान में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ गए थे। इसके बाद सीएम का चैन काफी तेजी से हूआ। पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीएम को चुना गया इसके बाद राजस्थान की बारी आई। इसी तरह अब बीजेपी सरकार द्वारा आक्रमण मंत्रिमंडल गठन में राजस्थान को तीसरी प्राथमिकता दी गई। जिसकी वजह से अब तक राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन की दूर-दूर कोई जानकारी नहीं है। वहीं सरकार 100 दिन के कार्य योजना पर काम कर रहे हैं परंतु अप्रैल में प्रस्थान की लोक सभा चुनाव के चलते मार्च में ही आचार संहिता हो जाएगा। ऐसे में सरकार को लोकसभा चुनाव के चलते 100 दिन भी काम करने को नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़े- Rajasthan: राजस्थान का नया प्रस्ताव, 5 वेटलैंडस को रामसर स्थलों के रूप में कर सकते है विकसित