India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मौसम पर पड़ रहा है। गर्मी का मौसम प्रदेश में सवा महीने आगे बढ़ गया। प्रदेश में 8 मई तक आंधी, ओले और बरसात का प्रभाव जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश, ओले और आंधी का प्रकोप मई के पहले हफ्ते तक रहेगा। बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा जिलों में सोमवार को दोपहर के बाद बादल गरजने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार देखे जा रहे है।
अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, बारां समेत 16 जिलों में बिजली चमकने के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। इसी समय हल्की बारिश भी होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लगातार एक हफ्ता आंधी और बारिश जारी रह सकती हैं। वहीं, 8 मई से आंधी और बरसात कम होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
ये भी पढ़े : बीजेपी सांसद की फिसली जुबान, कह डाली ये बड़ी बात