इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला। कहीं बारिश हुई तो कहीं आंधी चली। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी यह बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। राजधानी जयपुर के साथ भरतपुर और बीकानेर संभाग में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। जिसके चलते अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानि 25 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो जाएगा। हालांकि कई जगह बारिश हो सकती है। लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। जिससे लोगों को फिर से एक बार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 27 मई को फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : रोहित जोशी केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता को दी सुरक्षा, 2 पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर 24 घंटे रहेगें मौजूद