इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव से कुछ राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 जून यानि कल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
जिससे प्रदेश के दो संभागों के कई जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा। जिससे लोगों को गर्मी से राहत कम ही मिल पाएगी। इस बारिश से तापमान में गिरावट तो देखने को मिल सकती है। लेकिन उमस से लोगों की परेशानी बनी रहेगी।
प्रदेश में बुधवार के मौसम की बात करें तो लगभग सभी शहरों में मौसम साफ रहा। जिसके साथ ही गर्मी का कहर भी जारी रहा। अधिकांश शहरों में तो लू का असर भी देखने को मिला। हालांकि सिरोही, नागौर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट जरूरी देखने को मिली।
लेकिन इसका असर गर्मी कम होने पर कम ही दिखाई दिया। वहीं राजधानी जयुपर में भी मौसम साफ रहा। प्रदेश में सबसे गर्म गंगानगर और धौलपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ रहे।
मौसम विभाग की माने तो कोटा और उदयपुर संभाग के करीब 9 जिलों में 10 जून को प्री-मानसून की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार यह दौर 12 जून जारी रह सकता है। कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, प्रतापगढ़, बूंदी और चित्तौड़गढ़ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं राज्य के पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा। जिसके चलते गर्मी का असर ऐसे ही बना रह सकता है। कई शहरों में तो हीटवेव भी चल सकती है।
ये भी पढ़ें : बीकानेर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल