इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में आज मौसम का कुछ हिस्सों में फिर बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की माने तो आज यानि शनिवार को राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, भरतपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्कीबूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं बारिश के साथ हवाएं भी चल सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर 44 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। वहीं इसके साथ की राजधानी जयपुर का तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। करौली का तापमान 42.8 डिग्री रहा। अजमेर का 38.7, कोटा का 41.4, चित्तौड़गढ़ का 40, बाड़मेर का 41 डिग्री तापमान रहा।
ये भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता : Parsadi Lal Meena