इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rajasthan Weather Updates 7 April 2022 : राजस्थान में गर्मी का असर बढ़ गया है। 30 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गया है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में 43.3 और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (Rajasthan Weather Updates 7 April 2022)
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) ने बताया है कि फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। बंगाल की खाड़ी में एक प्रतिचक्रवात सक्रिय है। इससे तापमान में वृद्धि का दौर 7 से 10 दिन तक जारी रहेगा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और जालौर जिले में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में तीव्र लू चलने की चेतावनी दी है। (Rajasthan Weather Updates 7 April 2022)
राज्य के अजमेर में 40.6, भीलवाड़ा में 40.6, वनस्थली में 42.2, अलवर में 39.8, जयपुर में 39.7, पिलानी में 42.2, सीकर में 40, कोटा में 42.1, बूंदी में 41.5, चित्तौड़गढ़ में 41.5, डबोक में 39.8, बाड़मेर में 44.5, पाली में 41.6, जैसलमेर में 43.4, जोधपुर में 42.2, फलौदी में 42.8, बीकानेर में 42.8, चूरू में 42.5, श्रीगंगानगर में 42.7, धौलपुर में 42.5, नागौर में 42.5, टोंक में 42.6, बारां में 43, डूंगरपुर में 43.3, हनुमानगढ़ में 41.3, जालोर में 43.3, सिरोही में 41.3, सवाई माधोपुर में 42.1, करौली में 42, बांसवाड़ा में 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया है। (Rajasthan Weather Updates 7 April 2022)
Also Read : Accident on Jhalawar-Indore Highway : दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
Also Read : Deva Gurjar Massacre : मुख्य आरोपी बाबू लाल गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा, SIT की टीम पहुंची रावतभाटा
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा