India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम फिर से करवट ले रहा हैं। बता दें 48 घंटे बारिश का जबरदस्त अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने बताया है आज राजस्थान में जबरदस्त बारिश होगी। वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। आज ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं बुधवार 7 जून तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को तेज तपिश से राहत मिली।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 7 जून को इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। वहीं यूपी के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है। हालांकि बारिश के बाद धूप की तेज तपिश भी लोगों को परेशान कर सकती है।