India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भले ही बारिश का दौर रूक गया है, लेकिन सर्दी अभी भी जारी है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी सर्दी महसूस की जा रही है। कभी धूप खिलने से लोगों के चहरे खिल जाते है तो वहीं बारिश होने से लोगों के चेहरे मायूस हो जाते है। लेकिन क्या है आज के मौसम का हाल चलिए जानते है। पहली बार फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की माने तो दोनों पश्चिमी विक्षोभ शांत हो चुके है, लेकिन उनका असर धीरे-धीरे कम होगा। तेज बारिश भले ही नहीं हो रही है लेकिन हल्कि बारिश ही सर्दी बढ़ाने का काम कर रही है। जिसके चलते सर्दी अभी भी जारी है। मौसम विभाग की माने तो सर्द हवाओं का असर 5 दिन तक जारी रहेगा। 5 दिन बाद सर्दी कम हो जाएगी।
मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य में बारिश या कोहरे का अलर्ट नहीं है। 18 से 28 हाइग्रोमीटर आर्द्रता के चलते ही सर्दी का असर है।
बीते दिन उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर रहा। लेकिन उत्तरी राजस्थान में ठंड अभी भी जारी है। शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 6 फरवरी को उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू में 2.5 से 3.5 डिग्री के करीब तापमान रहा और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री दर्ज किया गया। .मौसम विभाग के मुताबिक,7 फरवरी को पूर्व पश्चिम राजस्थान में मौसम में ठंक बरकरार रहेगी।
Also Read: Dream Meaning: रात में नींद नहीं आती? जानिए क्या है कारण?