India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आज फिर से कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र पुन: उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक व्यापक है। उक्त तंत्र के प्रभाव से 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा के कुछ हिस्सों में भारी और कहीं बहुत बारिश होने की अधिक संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में सामान्य व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां होगी। 15-16 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में ज़्यादा से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा टोंक जिले में 171 एमएम दर्ज की गई, इसके अलावा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा और बूंदी में भी भारी बारिश हुई है।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत