इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसका असर प्रदेश में शनिवार शाम देखने को भी मिला। शनिवार शाम को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो नया मानसून सिस्टम एक्टिव हो गया है। वहीं इस सिस्टम के एक्टिव होने से आज भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
नए मानसून सिस्टम के एक्टिव होते ही इसका असर शनिवार शाम से ही राजस्थान में देखने को मिला। शनिवार शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में 2 इंच से अधिक दर्ज की गयी। इसके अलावा धौलपुर, कोटा, भरतपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। वही मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह दौर आगे भी जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में चक्रवात के साथ ही भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जैसलमेर जिलों समेत अन्य कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने इसको लेकर आज भी अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 23 अगस्त को दक्षिण राजस्थान, 24 अगस्त को दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जाती है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के पाली में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 25 से अधिक घायल