India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने बदली करवट। इसके चलते राजस्थान में लगातार मौसम में ठंडक घुली हुई है। बता दें, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बना बारिश का सिस्टम 7 मई से समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 8 मई से दिन के तापमान में छह डिग्री तक उछाल आने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में फिर से तेज गर्मी अपना रंग दिखाएगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। बता दें कि अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और बारिश हो सकती है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं 6 मई को लगभग ऐसा ही मौसम कई जिलों में रहने की संभावना है।